सोने की आंख चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। काली मंदिर से सोने की आंख चुराने के मामले में आरोपित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया । गिरफ्तार आरोपियों में मृत्युंजय कुशवाहा, धनंजय कुशवाहा , सुशील कुमार शर्मा और विकास कुमार शर्मा शामिल हैं ।थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चारों के विरुद्ध गांव के लोगों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार गिरफ्तारी का प्रयास करती रही । गुप्त सूचना पर सभी को गर्रा मोड़ के पास से सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया । मंगलवार को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट