पोते ने बाबा पर किया हमला, मुकदमा दर्ज

अमानीगंज, अयोध्या ।। खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव में मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर उपजे विवाद में पोते ने सहयोगियों के साथ बाबा पर हमला बोल दिया जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध शिवबहादुर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका ट्रामा सेंटर मे इलाज चल रहा है। पुलिस ने मंगला की तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध मारपीट  की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 गंभीर रूप से घायल शिव बहादुर यादव की पत्नी मंगला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार देर रात पोता यदुनाथ आया और मोटरसाइकिल चारपाई के पास खड़ी करने लगा मना करने पर वह हमलावर हो गया और अपने मामा के लड़के गुदुन मौसी के लड़के अरविंद व संतवत के साथ मिलकर मुझे, मेरे पति व मेरे दो बेटों संतराम व सांईबक्स को लाठी-डंडे व फरुही से मारा पीटा। जिसमें हमारे पति का सिर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आ गई जिससे मौके पर बेहोश हो गए जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। खंडासा पुलिस ने मंगला की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट