राजगढ़ में व्यापारी को चाय में दवाई पिलाकर जहरखुरानी की वारदात को अंजाम देने वाले आए गिरफ्त में

राजगढ़ ।। थाना कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2021 में आयोजित हुए उर्स मेले में व्यापारी गोरी कांत पटवा ने दिनांक 19 मार्च 2021 को थाना राजगढ़ पर रिपोर्ट की थी कि उसकी दुकान पर लगातार एक व्यक्ति 2 से 3 दिन तक आता रहा और उसके साथ जान पहचान बना ली।  दिनांक 16 मार्च 2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में 2-3 बजे चाय में दवाई मिलाकर व्यापारी व उसके लड़कों को पिला दी एवं दुकान में रखे मोबाइल एवं नकदी रुपए चोरी कर लिए थे। 

फरियादी व्यापारी की रिपोर्ट पर राजगढ़ में अपराध क्रमांक 122/2021 धारा 328 भारतीय दंड संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा थाना कोतवाली राजगढ़ को टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था। 

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी राजगढ़ श्री अंतर सिंह जमरा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी राजगढ़ के मार्गदर्शन में प्रकरण में लगातार विवेचना करते हुए तकनीकी साधनों के माध्यम से प्रकरण में चोरी गए एंड्राइड मोबाइल को ब्यावरा से आरोपी अभिषेक राठौर से बरामद किया गया तथा उसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी सुखविंदर पिता प्रीतम सिंह निवासी लुधियाना पंजाब हाल मुकाम घूम घाटी राजगढ़ को गिरफ्तार कर दूसरा मोबाइल बरामद करते हुए प्रकरण के खुलासे में सफलता हासिल की।        

उक्त सराहनीय कार्य में  निरीक्षक प्रभात गौड, उप निरीक्षक राहुल रायकवार, सउनि हरिपुरी गोस्वामी, सहायक उपनिरीक्षक समीर खान प्र.आर. 539 शादाब खॉन, प्रधान आरक्षक लाखन सिंह मीणा आरक्षक रिजवान खान तकनीकी सहायता आरक्षक शशांक आरक्षक रवि आरक्षक पवन की विशेष भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट