अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया शातिर बदमाश

जौनपुर ।। जिले की केराकत पुलिस ने मंगलवार की भोर में मुखवीर की सूचना पर एक शातिर बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। 

पुलिस के अनुसार केराकत थाने की पुलिस अपराधियों की तलास में गस्त कर रही थी इसी बीच मुखवीर से सूचना मिला कि देवकली बाजार के पास मनोज कुमार यादव नामक अपराधी अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलासी लेने पर उसके पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। इससे पूर्व उसके खिलाफ धारा-307/323/504/506/452/427 भा0द0वि0 , धारा-3/25 आर्म्स एक्ट अपराधिक मामले केराकत कोतवाली में दर्ज है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट