
सात समंदर पार से की मदद
- अंकित पांडेय
- Sep 19, 2018
- 192 views
भदोही। "किसी का गम ले सको तो लो उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल मे प्यार... जीना इसी का नाम है।" इस गीत को अक्षरश: सही साबित किया भदोही जिले के होनहार युवा आशुतोष तिवारी ने जो सात समंदर पार अमेरिका मे रहते हुए भी जिले की बरमोहनी निवासी विधवा हीरामनी दीक्षित को यथासंभव सहयोग राशि मंगलवार को भेजवाई।
मालूम हो कि जिले के डीघ ब्लाक के बेरासपुर निवासी फूलचंद तिवारी के सबसे छोटे पुत्र आशुतोष तिवारी अमेरिका मे है और जिले के सूरियांवा ब्लाक के बरमोहनी निवासी विद्यासागर दीक्षित की मौत और उनकी पत्नी हीरामनी की गरीबी की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से सुनकर आशुतोष का दिल पसीना और उन्होंने मदद करने का मन बनाया। मंगलवार को आशुतोष ने राजेश दूबे के हाथों बरमोहनी मे हीरामनी के यहां सहयोग राशि भेजवाई। मौके पर बरमोहनी के मंगला दीक्षित भी मौजूद थे।
रिपोर्टर