
राज्यपाल ने दिया पी एच डी का आवर्ड
- अंकित पांडेय
- Sep 19, 2018
- 238 views
गोपीगंज । 18 सितंबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में आयोजित 40 वें दीक्षांत समारोह में गोपीगंज नगर सदर मोहाल के निवासी तथा नगर पालिका परिषद गोपीगंज के सभासद आनंद कुमार 【कोमल मोदनवाल】 को राज्यपाल राम नाईक द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मे दर्शनशास्त्र विषय में विद्यापीठ के पूर्व कुलानुशासक एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट, फिलॉस्फी प्रोफेसर सभाजीत सिंह यादव के निर्देशन में गांधी जी के अहिंसा दर्शन की आधुनिक संदर्भ में उपादेयता नामक शीर्षक पर प्रस्तुत शोध प्रबंध पर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान किया गया डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारतीय सहित प्रदीप विश्वास अनूप कुमार जायसवाल सहित व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद अग्रवाल अध्यापक राहूल उमर वैश्य एवं सौरभ गुप्ता सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दिया
रिपोर्टर