
मीडिया प्रभारी अनिल शर्मा का कई प्रदेश के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मदिवस
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 05, 2021
- 453 views
मुंबई ।। कदम कदम के मीडिया प्रभारी वह राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय सचिव अनिल शर्मा का जन्म दिवस तमाम प्रदेशों में हर्षोल्लास के साथ मनाया और यथोचित आशीर्वाद और दीर्घायु की कामना किया l अनिल जी अपने कार्य के माध्यम से पूरे नाई समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर मार्गदर्शन देने का कार्य करते हैं l जिससे समाज को एक दिशा प्राप्त होगा ,और आने वाले लोगों को मार्ग प्रशस्त होगा l
अनिल शर्मा मुंबई ने राष्ट्रीय नाई महासभा सहित तमाम संगठन के प्रमुख पदाधिकारीयो व सदस्यों, समाज सेवको ने पूरे हिन्दस्थान से मेरे जन्म दिन के अवसर पर दिनांक 2 जुलाई को सभी के द्वारा प्रेरित प्रेम, स्नेह, और आशिर्वाद, एवं ढेर सारी शुभकामनाओ के लिए हृदय की गहराइयों से कोटि कोटि धन्यवाद ईस्वर से प्राथना करते है कि इसी तरह आप सभी का प्यार सम्मान आप सभी के बीच बना रहे ताकि हम आप सभी के बीच रहकर सेवा कर शकु धन्यवाद और कहा कि प्रयागराज, से पहलपरिवर ने , फूलपुर से अनुज शर्मा, जौनपुर मंगेश शर्मा, मुंबई से छोटेलाल शर्मा,बिहार से मा. आज़ाद गाँधी,सहित तमाम प्रदेश के लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया अनिल शर्मा का जन्म दिन अनिल शर्मा ने अपनी लोक प्रियता को देखकर कहा ऐसे प्यार स्नेह को हम कभी भी भूला नही सकते है ।
रिपोर्टर