माइक्रो लीगल लिटरेसी कैम्प का हुआ आयोजन
- अंकित पांडेय
- Sep 20, 2018
- 205 views
भदोही । गोपीगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम कौलापुर में जिला विधिक सेवा का प्राधिकरण द्वारा आयोजित माइक्रो लीगल लिटरेसी कैम्पस आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आदर्श ग्राम कौलापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप जिला जज माननीया पूर्णिमा सागर ,एडवोकेट रागिनी तिवारी, एडवोकेट रत्नेश श्रीवास्तव , अपराध नियंत्रण ,अपराध रोकथाम,अपराध की धाराओं और कारण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। तो वही भोजपुरी गायक राजेश परदेसी ने अपने गीतों के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।वही परदेसी ने अपने गीतों के माध्यम से बताया कि स्वच्छ भारत बनावे बदे शौचालय जरूरी बा-- इस मौके पर बच्चों ने भी अपने अपने नृत्य एवं गीत को प्रस्तुत किया। करीब100 की संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना श्रीवास्तव ,उषा शुक्ला, पुष्पा ,तुम्बनाथ ,प्रतिमा पांडेय, ग्राम प्रधान रत्नेश मिश्रा ,विनोद मिश्रा ,रवि मिश्रा , वीरेंद्र चतुर्वेदी, महेश यादव, टप्पू यादव ,चंद्रेश (रोजगार सेवक) ,अखिलेश पाण्डेय,राजकुमार यादव,अंकित पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर