जिला पंचायत सदस्य श्याम कुमारी मौर्य ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से की यह मांग

भदोही ।। जनपद के जंगीगंज समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कुंवर प्रमोद चंद्र मौर्य अपने पुत्र बहू वार्ड नम्बर 20 की जिला पंचायत सदस्य श्याम कुमारी मौर्य के साथ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान प्राप्त समस्याओं को जिलाधिकारी महोदया के सम्मुख सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए लिखित में प्रार्थना प्रेषित किया जिसमें किसान सहकारी सेवा समिति जंगीगंज के गोदाम का जीर्णोद्धार ग्राम सभा फिरोजपुर में गंगा घाट के किनारे बसे हुए निषाद एवं बेकार समाज के लोग जिनकी अरस्तु से बस्ती गंगा नदी के जल कटान और बरसात के कटान से अस्तित्व समाप्त होकर द मीडोज हो गए हैं गरीब और भूमिहीन है किसी तरह से जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे लोगों को गांव सभा की जमीन पट्टा दिलवाने वह आवास दिलवाने की भी लिखित में मांग किया गया जीटी रोड सूफी नगर से जंगीगंज स्टेशन तक बाबू राम शरण सिंह मार्ग के जोड़ो धार का भी प्रस्ताव प्रेषित किया गया ग्राम सभा फिरोजपुर स्वतंत्रा सेनानी बाबू पारसनाथ मौर्य सौदा घाट पर पार्क निर्माण राम जानकी मंदिर गोधना में पार्क निर्माण ग्रामसभा वीर नई में बूढ़ा महादेव मंदिर पर पार्क निर्माण ग्राम हरदासपुर में सीता विवाह शिवाला महादेव मंदिर पर पार्क निर्माण महिलाओं में प्राइमरी विद्यालय के पास पार्क निर्माण के साथ जंगीगंज धनतुलसी सन ऑफ जगदीश स्वर्गीय प्रेमचंद गौतम पूर्व तहसीलदार के मकान से प्रेमचंद तिवारी के मकान तक 700 मीटर प्रीत एवं ग्राम छत में लाल बाबा के मकान से फीमेल तक 400 मीटर सीसी सड़क निर्माण ग्राम गोधना डोडिया ही में गंगाराम व राजपथ के मकान से जीटी रोड तक 300 मीटर जल निकासी अपनाना निर्माण संबंधी प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट