पांच दिन के अंदर किया जाय निस्तारण-आर्यका अखौरी जिलाधिकारी

भदोही ।। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार थाना दिवस /समाधान दिवस प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को पूर्व में निर्गत शासनादेशों के अनुसार आयोजित किए जाएं । थाना दिवस समाधान दिवस में प्राप्त जनसामान्य की समस्याओं  का 05 दिन में प्रत्येक दशा में निस्तारण किया जाए एवं जनपद स्तर पर थाना दिवस की समीक्षा हेतु नामित नोडल एएसपी स्तर के द्वारा पूर्व थाना दिवस में समस्याओं के निस्तारण की सूचना सभी जनसामान्य को देने की व्यवस्था की जाए। थाना दिवस के आयोजन के पूर्व सेनेटाइजेशन का कार्य अवश्य कराया जाए । उन्होंने कहा कि थाना दिवस में सभी आवेदकों द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजशन लगाकर कोविड-19 का पालन किया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट