सायर उगापुर नहर किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव आस पास डरे सहमे दिखे लोग

क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

गोपीगंज भदोही ।। औराई थाने के अन्तर्गत आए दिन शव बरामद हो रहे है कुछ दिन पहले कृषि अनुसंधान केंद्र बेज़वा दत्तिपुर की घटना को अभी लोग पूरी तरह से भूल भी नहीं पाए थे की आज सुबह उगापुर चकवा मार्ग जो नहर के बिल्कुल किनारे से बना हुआ है नहर के उत्तरी ओर गांव सायर मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख ग्रामीणों मे हलचल मच गया और ये खबर देखते ही देखते जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में तीव्र गति से फ़ैल गई जैसे ही इसकी सूचना औराई थाने में तैनात औराई थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सदानंद सिंह जी को मिली आनन फानन में मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे साथ मे औराई क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन केंद्र भेज दियाआए दिन ऐसे वारदात सामने आने से लोगो मे भय बना हुआ है सुनसान जगह होने के कारण अपराधियो को शव ठिकाने लगाने में आसानी हो रही है वहीं इस सुनसान इलाके वाले जगह को चिन्हित कर पुलिस गस्त बढाई जाने की बात क्षेत्राधिकारी औराई ने कहा शव की सिनाख्त अभी नहीं हो पाई है और न ही यह स्पष्ट हो पाया कि मौत कैसे हुई है लेकिन जो भी हो जिस जगह से शव बरामद किया गया हैवहा का रास्ता बड़ा ही खतरनाक था बड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस वहा तक पहुंच सकी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट