
कृषि विश्वविद्यालय में बाल श्रमिकों से हो रही धान की रोपाई
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 26, 2021
- 381 views
कुमारगंज, अयोध्या ।। बाल श्रम को लेकर जहां एक और केंद्र और प्रदेश की सरकारी पूरी तरह से सख्त है और सब पढ़े सब बढ़े बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के भाव के नारे को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है वहीं दूसरी ओर जागरूकता का पाठ पढ़ाने वाले आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के जिम्मेदार अधिकारी सरकार के इस महाअभियान को भूल गए हैं। उन्होंने दो दर्जन बालक और बालिकाओं को विश्वविद्यालय परिसर स्थित शस्य विज्ञान कृषि प्रक्षेत्र पर धान की रोपाई में लगा दिया है। बताते चलें कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर स्थित शस्य विज्ञान प्रक्षेत्र कृषि फार्म पर सोमवार को धान की रोपाई का कार्य हो रहा था जहां पर क्षेत्र प्रभारी की ओर से धान रोपाई हेतु दो दर्जन नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को धान की रोपाई के काम पर लगाया गया था। बच्चे पसीने से तरबतर कीचड़ में धान की पौध रोप रहे थे। नाबालिक बालक बालिकाओं के द्वारा एक सरकारी शैक्षणिक संस्थान में धान की रोपाई किया जाना चर्चा का विषय बना रहा। धान की रोपाई किए जा रहे स्थल के इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ भी विश्वविद्यालय के अधिकारियों की कारगुजारी की तमाशबीन बनी रही। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय सूत्रों का कहना है कि धान रोपाई हेतु ठेके की व्यवस्था के तहत ठेका दे दिया गया है ठेकेदार द्वारा मजदूर प्रबंध किया गया था। ठेकेदार द्वारा ही धान की रोपाई कराई जा रही है। विश्वविद्यालय के शस्य विज्ञान प्रक्षेत्र प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं किसी तरह से धान की रोपाई जुलाई महीने में ही समाप्त करनी है नाबालिक बच्चों से काम ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम मान रहे हैं कुछ बच्चे आ गए हो धान की रोपाई करने लेकिन उनके अभिभावक भी साथ में मौजूद जरूर रहे होंगे ।
रिपोर्टर