भाजपा कार्यालय पर लगा जनता दरबार,लोगो की सुनी गई समस्याएं निष्पादित हेतु संबंधित अधिकारियों को दिया गया निर्देश

रामगढ़ बीजेपी के पूर्व विधायक अशोक कुमार भभुआ के पूर्व विधायिका रिंकी रानी पाण्डेय,मोहनीय के पूर्व विधायक निरंजन राम हुए शामिल


भभुआ (कैमूर) ।। गुरुवार को भभुआ प्रधान कार्यालय पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पार्टी द्वारा रोस्टर के अन्तर्गत जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर जनसमस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास एवं प्रतिक्रिया की शुरुआत की भभुआ प्रखण्ड रुइयाँ और मोहनियां प्रखण्ड के मुजान और चैनपुर प्रखण्ड के सिकन्दरपुर रतवार पंचायत के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से पार्टी को अवगत कराया पार्टी के तरफ से निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया।जनसमस्याओं को सुनने  के बाद भभुआ के पूर्व विधायक रिंकी रानी पाण्डेय और मोहनियां के पूर्व विधायक निरंजन राम महामंत्री संतोष खरवार जिला प्रवक्ता,सुजीत सिंह राजीव,श्रीवास्तव,कैमुर आईटी सेल निलेश सिंह,भभुआ नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश,गुप्ता सिल्लू तिवारी,अनिल शर्मा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं सुदृष्टिकरन हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया।आगामी 18 अगस्त को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री शाहाबाद के शान आरा सांसद आर के सिंह के आशीर्वाद यात्रा को भली भांति सम्पन्न कराने की तैयारी करने हेतु आह्वान किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट