17 वर्षीय युवक घर से हुआ लापता.मां ने करवाया शिकायत दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस थाना परिसर स्थित न्यु आजादनगर से एक 17 वर्षीय युवक लापता होने की घटना घटित हुई है.अपने घर वापस नहीं आने पर युवक की मां से पुलिस से गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सत्रह वर्षीय सोहेल इम्तियाज़ अहमद शाह 26 जुलाई सुबह 10 बजे से अपने घर के नीचे से लापता हुआ है.जिसकी परिजनों ने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन किया किन्तु देर शाम तक उसका पता नहीं चला। जिसके कारण लापता युवक की मां शबनम इम्तियाज़ शाह (30) ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है पुलिस ने अज्ञात पर भादंवि कलम 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक एच.एस.चिरमाड कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट