महिला बेच रही थी देशी शराब, पुलिस ने पकड़ा

भिवंडी।। भिवंडी शहर मजदूरों का शहर है यहाँ पर भारी संख्या में मजदूर दिहाडी मजदूरी करते है। जिसके कारण प्रायः झोपड़पट्टियों में देशी शराब की बिक्री का मामला उजागर होता रहा है.इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत गायत्री नगर के तुलजा भवानी नगर में रूखमनी पांडुरंग वारगडे (50) द्वारा हाथ भट्टी की देशी दारू बिक्री करने की जानकारी शांतिनगर पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसके कारण पुलिस ने उक्त जगह पर छापामार देशी शराब को नष्ट करते हुए देशी शराब की बिक्री कर रही महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही महिला पर महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1949 के कलम 65(ई) के तहत मामला भी दर्ज किया है जिसकी जांच पुलिस हवलदार एन.डी.निकम कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट