नारपोली पुलिस ने पति एवं सास-ससुर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला किया दर्ज

भिवंडी ।। नारपोली पुलिस ने कामतघर के ब्रह्मानंद नगर की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर उसके पति,सास,ससुर एवं देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला के पिता ने बताया कि दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले की जांच कर रहे पीएसआई गोसावी ने बताया कि वह बीमार चल रहे हैं ,जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं कर सके हैं.

ज्ञात हो कि नालासोपारा की रहने वाली चांदनी गुप्ता (21) का विवाह कामतघर के ब्रह्मानंद नगर में रहने वाले अखिलेश गुप्ता (24) के साथ 18 दिसंबर 2020 को हुई थी । विवाह के दौरान उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज़ दिया था, लेकिन उस दहेज से ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था। जिसकारण के विवाह के बाद दुबारा 18 जनवरी 2021 को मायके से पुनः आने के दो दिन बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे देहज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में उसने अपने ससुर केशव गुप्ता के ऊपर भी चरित्र हनन का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पति अखिलेश गुप्ता से करने पर उसने भी अपमानित किया। उसने पति एवं ससुर पर आरोप लगाया है कि टीवी की तेज आवाज़ करके उसके सामने नाचने के लिए मजबूर करते थे ।जिसका विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट करते रहते थे ।उसका पति अखिलेश मायके से नई गाड़ी,टीवी एवं वाशिंग मशीन आदि के लिए पैसा लाने के लिए उसे प्रताड़ित करता रहता था । ससुराल वालों की प्रतिदिन की प्रताड़ना से तंग आकर वह नालासोपारा स्थित अपने मायके चली गई थी ।मायके से आने के बाद उसके पति एवं सास एवं ससुर की प्रताड़ना कम नहीं हुई तो उसने नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया है ।नारपोली पुलिस ने उसके पति अखिलेश गुप्ता,सास नीलम गुप्ता, ससुर केशव गुप्ता एवं देवर राजदेव गुप्ता के विरुद्ध भादंवि की धारा 498 (ए ) एवं 34 के तहत 15 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार कोई कार्रवाई नहीं की है जिसकारण पीडिता चिंतित व भयभीत है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट