नगरसेवक वासु अन्ना की ओर से बाढ़ पीड़ितों की सहायता

भिवंडी ।। भिवंडी मनपा के वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा के नगरसेवक नित्यानंद नाडार उर्फ वासु अन्ना के वासु अन्ना फाउंडेशन तथा लाहोटी कंपाउंड व्यापारी एसोसिएशन की ओर से कोकण के बाढ़ पीड़ितों को 1000 चटाई व तौलिया सहायतार्थ हेतु भेजी गई है। इस अवसर पर नगरसेवक वासु अन्ना ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में आने वाली मुसीबत में हर व्यक्ति को यथाशक्ति के अनुसार सहायता करना हमारा धर्म है। "राजनीति अपनी जगह, मानव की सेवा अपनी जगह" दोनों का समाज मे अलग-अलग स्थान है। बाढ़ के कारण जिन लोगों का सब कुछ तहस-नहस हो गया, आज हमें उनके साथ खड़े रह कर हरसंभव सहायता करने की जरूरत है। इसके लिए आगामी समय में और भी आवश्यक सहायत की जाएगी। उक्त अवसर पर नगरसेवक नित्यानंद नाडार उर्फ वासु अन्ना, भिवंडी भाजपा महिला अध्यक्षा श्रीमती ममता परमानी, भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व भिवंडी युवा मोर्चा के प्रभारी निखिल चौहान, उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण मिश्रा, बृजेश पांडे ,समाज सेवक श्री राज सिंह, प्रवेश गुप्ता, अजीत सिंह ठाकुर ,अनिल केसरवानी, सागर गुप्ता, संदीप जडेजा, रोहन कोंडलेकर, प्रिया शर्मा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट