पन्द्रह हज़ार के इनमिया अनी बुलियन कम्पनी के निदेशक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

कुमारगंज, अयोध्या ।। कुमारगंज की विख्यात पोंजी कम्पनी अनी बुलियन आई विजन के फरार चल रहे डारेक्टर 15 हजार के इनामिया वांछित आरोपी को पुलिस ने कुमारगंज कस्बे से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। बताया गया कि अनी बुलियन/आई विजन के नाम से पोंजी कम्पनी खोलकर लोगोंं को रातोंरात करोड़पति बनाने का लालच दिखाकर करोड़ों रुपए ऐंठने वाली कम्पनी के एमडी अजीत गुप्ता, सहायक अंजनी कौशल, कन्हैया कौशल समेत कम्पनी के कई ओहदेदार कंपनी बंदकर फरार हो गए थे। हालांकि इस फ्राड कंपनी के एमडी अजीत गुप्ता सहित करीब आधे दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनमें से एक धरनीधर उपाध्याय जो कम्पनी के डारेक्टर थे और काफी दिनों से फरार चल रहे थे। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि जिनके विरुद्ध स्थानीय थाना से लेकर विभिन्न जनपदों के थानों में कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैंं। जिन्हें पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम के साथ शनिवार को कस्बा कुमारगंज से देर शाम गिरफ्तार किया और रविवार को न्यायालय भेज दिया। वही सूत्रों की मानेंं तो आई विजन कंपनी में बड़े पदों पर तैनात और कई लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट