युवा सम्राट राहुल सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रकेश रावत के आगाज़ से सियासी गलियारों में भूचाल

अनवरत जनसम्पर्क अभियान चला रहे नवयुवकों के दिलों की धड़कन राहुल सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रकेश रावत अपने दो दर्जन साथियों के साथ क्षेत्रों में  कर रहे भ्रमण


अमानीगंज, अयोध्या ।। विधानसभा की सियासत की धुरी माने जाने वाले विधानसभा क्षेत्र में युवा हृदय सम्राट राहुल सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकेश रावत के आ जाने से राजनैतिक पार्टियों में हड़कंप मच गया है । राहुल सिंह व चंदकेश रावत ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ  दिनांक ०१/०८/२०२१ रविवार को रानिकपुर देवगांव, पारा पहाड़पुर, खंडासा, अमानीगंज, रायपुर, खंडासा, चमरूपुर, रायपट्टी व किठावा आदि दर्जनों ग्राम पंचायतों में लोगों से मिले और उनका दिल जीता । इसी क्रम में गुलेरिया महाविद्यालय के प्राचार्य तेजवंत सिंह से भी मुलाकात की । क्षेत्र के गरीब निर्बल असहाय पीड़ित परेशान  व्यक्तियों की समस्याओं को सुनते हुए और देखते हुए समस्या का निदान करने का  पूरा प्रयास करने का वादा किया । अमानीगंज विकासखंड क्षेत्र में रानिकपुर मजरे गुलजार का पुरवा में   मस्जिद के लिए जिला पंचायत क्षेत्र से ढाई सौ मीटर इंटरलॉकिंग और रोता २१००० हजार नगद सहयोग दिया और मस्जिद पर माथा टेका । किठावा के मजरे मे एक गरीब  ब्राह्मण दूबे परिवार को एक ट्राई साइकिल देने का आश्वासन दिया और रुपया २१०० नगद सहयोग दिया । 

युवा ह्रदय सम्राट राहुल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकेश रावत अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र की समस्याओं  से अवगत हुए ।

मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से चंद्रकेश रावत को अवगत कराया इस दौरान राहुल सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए हर संभव प्रयास मदद करते आए हैंऔर करते रहेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित है और क्षेत्र में अंतिम संस्कार में शामिल हो करके और मृतक के परिजनों से मिलकर उनको सत्यवाना दिया और क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों के दरवाजे पर पहुंचकर  बूढ बुजुर्ग व्यक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त किया और इस मौके पर बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे क्षेत्रवासियों का कहना है चंद्रकेश रावत तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं यही संघर्ष का नारा है क्षेत्र भ्रमण के दौरान तमाम साथी शामिल रहे  है रामकुमार सिंह, मुन्ना सिंह चितौरा, वीर प्रताप सिंह, अमर प्रताप सिंह, विनीत सिंह, रामकृष्ण शुक्ला, सोनू खान अहमद, राजन तिवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, कुलदीप सिंह आदि कई लोग भ्रमण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकेश रावत के साथ रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट