बाइक सवार लुटेरों द्वारा हुई चाँदी का कड़े और नकदी की छिनैती

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते दिनोंदिन चोरी की घटनाएं आम बात होती जा रही हैं। वहीं पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। गुरुवार को फिर एक छिनैती की घटना हो गई। हालांकि हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

बताया गया कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे मलेथू बुजुर्ग निवासी पिरांशु पुत्र रामफेर चौरसिया उम्र लगभग 16 वर्ष गांव के उत्तर दिशा में अपने खेत की रखवाली करने गया था। जहाँ समोधीतारा पर स्थित काली जी के मंदिर पर बैठा था। तभी अचानक स्पेलंडर सुपर काली नम्बर प्लेट पर मिट्टी पुती हुई मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने धारदार हथियार मारकर हाथ में पहना चांदी का कड़ा और मूली का बीज खरीदने के लिए जेब में रखा दो सौ रुपये छीनकर चम्पत हो गये। वहीं इसके एक सप्ताह पूर्व मलेथू बुजुर्ग के रियासतदार अरुण प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के अनाज गोदाम से लगभग 7 कुंतल सरसों, चना ,चावल आदि उठा ले गये। वहीं नामें के यहाँ भी चोरी की घटना हुई थी। गुरुवार की घटना की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। वहीं चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने बताया कि गुरुवार को हुई छिनैती की घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। फिर भी घटना की छानबीन की जा रही है और शेष पूर्व में हुई घटनाओं की भी छानबीन जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट