भिवंडी की सायजिंग विविध मागों को लेकर एक सप्ताह तक रहेगी बंद ।

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में भारी संख्या में पावरलूम संचालित है इसी प्रकार सायजिंग भी संचालित है ।सायजिंग व्यवसाय विविध मांगों को लेकर लगभग एक सप्ताह तक बंद रखने का  निर्णय भिवंडी सायजिंग वेल्फेअर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव ने घोषित किया है.उल्लेखनीय है कि  भिवंडी शहर मे कुल 103 सायजिंग कारखाने हैं जिसमें लगभग  300 से अधिक सायजिंग मशीन रात व दिन चलती है ।इस व्यवसाय से लगभग 25 हजार मजदूर अपना उदरनिर्वाह करते हैं परंतु यह व्यवसाय भी महंगाई के कारण  व कोरोना संकटकाल के कारण आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं । जिसकारण पावरलूम कारखाना धारकों को जिस प्रकार बिजली दरों में सहूलितत दी जाती है इसी प्रकार की सहूलियत सायजिंग व्यवसायियों को भी उपलब्ध कराई जाए,  ,कच्चे माल का भाव बढने के कारण सायजिंग में तैयार होने वाले माल का भाव में भी बढोतरी होनी चाहिए ,इसी के साथ सायजिंग के बॉयलर में प्लास्टिक कचरा जलना वालों के विरुद्ध  कार्रवाई की जाए इस प्रकार की मागं को लेकर एसोसिएशन द्वारा 6 से 13 अगस्त तक  एक सप्ताह काम बंद आंदोलन किया जाएगा इस प्रकार की जानकारी  अजय यादव ने दी है दी है. भिवंडी सायजिंग वेल्फेअर एसोसिएशन के   माध्यम से सायजिंग व्यवसायियों को संघटित होने के लिए एसोसिएशन की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी की घोषणा हालारी विशा ओसवाल पॉवरलूम एसोसिएशन के सभागृह में गत 5 अगस्त को आयोजित सभा में की गई थी । जिसमें अध्यक्ष अजय यादव,उपाध्यक्ष मनसुख पटेल, प्रमुख सचिव एजाज अहमद शेख ,कोषाध्यक्ष वकील अहमद अंसारी ,सदस्य मनसुख दोढीया ,हसमुख पटेल ,कौशिक चंदे,आवेश मोमिन मास्टर,राजू गोलांडे ,नवनाथ लगड,राहुल चौधरी की उपस्थिति तथा एक मत होकर निर्वाचित किया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट