
कोकण क्षेत्र के बाढ पीडितों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाले चिकित्सकों का किया गया सत्कार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 08, 2021
- 517 views
भिवंडी।। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस आपदाग्रस्त क्षेत्र में अपनी टीम भेजकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य निरंतर करते आ रही है.इसी क्रम में गत सप्ताह हुई मूसलाधार बरसात के बाद कोकण क्षेत्र के रत्नागिरी, चिपलून तथा म्हाड बाढ़ के कारण भयंकर आपदा आयी थी.वहां की भयंकर आपदा को संज्ञान में लेते हुए ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के भिवंडी जिलाध्यक्ष डाॅ.मुख्तार अंसारी ने एक विशेष बैठक आयोजित करके विचार विमर्श करते हुए सर्व सहमति से उक्त क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्णय लिया और अलग अलग तीन टीम गठित करके रवाना किया.जिसमें महिला व पुरुष डाॅक्टरों का समावेश था.पहली टीम डाॅ.शाहिद अख्तर ,शमीम अंसारी, शगुफ़्ता मोमिन,शकील अंसारी,शहनाज मोमिन, इरम शेख दूसरी टीम में डाॅ.कामिल अंसारी,आदिल मोमिन, बदरुज्जमा हलीमुल्लाह कासमी तथा तीसरी टीम में डाॅ.फैजान अंसारी,नियाज अंसारी,इम्तियाज बशीर,मोगीस का समावेश है. कुल 13 डाॅक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की है.इन्हें आपदा में सेवाकार्य करने पर भिवंडी स्थित दिल्ली दरबार होटल में डाॅ.अबु तालिब अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दरमियान सम्मानित किया गया.उक्त अवसर पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के भिवंडी जिलाध्यक्ष डाॅ.मुख्तार अंसारी, होरीजोन डायग्नॉस्टिक सोलुशन के निदेशक डॉ दख्शा पटेल, डाॅ.अशोक काले डाॅ.कामिल अंसारी, डाॅ शाहिद अंसारी ,डाॅ.शकीला अंसारी,डाॅ. गुफरान खान ,डाॅ.इम्तियाज अंसारी,डाॅ.वसीक आजमी सहित आदि भारी संख्या में महिला व पुरुष डाॅक्टर उपस्थित थें.संचालन डाॅ.नवीद मोमिन ने किया।
रिपोर्टर