महाराष्ट्र राज्य सपा मुखिया आजमी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, भिवंडी के सपा कार्यकर्ताओं ने 111 बोतल रक्त किया संकलन

भिवंडी।। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व गोवंडी विधान सभा के विधायक अबु आसिम आजमी के जन्म दिवस अवसर पर भिवंडी सपा कार्यकर्ताओं ने सलाहुद्दीन अय्यूबी स्कूल व जूनियर कॉलेज के अब्दुल्लाह हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया तथा स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में उपचार्थ मरीजों में फल वितरित किया गया भिवंडी सपा के जिला प्रमुख सचिव रियाज आजमी ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर और आईजीएम अस्पताल के उपचार्थ मरीजों में फल वितरित कर के अपने नेता का जन्मदिन मनाया गया है। 

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में आईजीएम अस्पताल, ठाणे सिविल अस्पताल तथा संकल्प ब्लड बैंक ने संयुक्त रूप से अपनी सेवाएं प्रदान करके 111 बोतल रक्त संकलन किया है. जिसे आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा.उक्त अवसर पर जलीस आजमी, हमीद शेख,जावेद अंसारी, मुनव्वर शेख, अरशद चुन्नू,रियाज शेख,इस्माईल शेख, शाहिद खान, उसामा खान,निहाल शेख, अनवारुल हक खान ,शकील अंसारी,मोइनुद्दीन अंसारी( मखादु),निसार अहमद (सब्बू भाई), आसिफ अंसारी (गोल्डन ) सहित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे और कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट