
वरिष्ठ पत्रकार मुफ़ज्जल हुसैन की हृदय गति रूकने से मृत्यु
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 11, 2021
- 456 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में दैनिक यशोभूमि, भास्कर, खबरें आज तक, एक और जंग, हमारी रफ्तार तथा दैनिक उदू शहाफत जैसे अनेक अखबारों के वरिष्ठ पत्रकार मुफ़्जजल हुसैन (58) की मंगलवार सुबह 11 बजे हृदय गति रूकने कारण घर पर ही मृत्यु होने की घटना घटित हुई है।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे परिक्षेत्र के पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा राजनीतिक व्यक्तियों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.उनके बाद परिवार में एक बुजुर्ग मां, दो बेटे, एक बेटी और एक दामाद है. वरिष्ठ पत्रकार मुफज्जल हुसैन के परिवार के सदस्य लखनऊ से देर रात विमान से भिवंडी पहुंचने के बाद उन्हें शांतिनगर के कब्रिस्तान में दफनाया गया।
रिपोर्टर