प्रभाग समिति क्रमांक 05 अंर्तगत अतिक्रमण पर चला मनपा का जेसीबी

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत सड़क विस्तृतकरण का काम युद्ध स्तर पर शुरू है.इसी क्रम में आज बुधवार को प्रभाग समिति क्रमांक 05 के सहायक आयुक्त गिरीधर घोष्टेकर ने सौदागर मोहल्ला स्थित मकान नंबर 27 जो सड़क विस्तृतकरण में बाधक बना हुआ था.उसे अपने दल बल के साथ पहुँचकर उक्त मकान का आधा हिस्सा तोड दिया है।

बतादें सौदागर मोहल्ला मकान नंबर 27 के बगल से 30 फुट का सीसी रोड़ बनाने का काम शुरू है किन्तु उक्त मकान का आधा हिस्सा बाधक बना हुआ था.जिसे मनपा के तत्कालीन सहायक आयुक्त ने मकान मालिक शब्बीर अहमद अब्दुल रज्जाक काजी को इमारत का आधा हिस्सा तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया था। किन्तु मकान मालिक ने इमारत को तोड़ने के बजाय भिवंडी कोर्ट में मनपा प्रशासन के खिलाफ 563/19 व 612/19 दावा दाखल किया था. जिसके कारण कोर्ट ने मकान तोड़ने के लिए मनाही हुकुम जारी किया था। पिछले मंगलवार को मनपा के वकीलों का पैनल ने इस मनाही हुकुम को निरस्त करवा दिया। जिसके कारण दावा बकैट होने पर भिवंडी मनपा के शहर विकास विभाग प्रमुख सार्किब खर्बे, सहायक आयुक्त गिरीधर घोष्टेकर अपने तोडू दस्ते के साथ उक्त मकान पर जेसीबी लगाकर तोड़क कार्रवाई शुरू की है. इस अवसर पर भिवंडी पुलिस का भारी बंदोबस्त था खबर लिखने तक तोड़क कार्रवाई शुरू है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट