जिलाध्यक्ष ने सौपा पार्टी के पिछड़ा वर्ग के नेताओ को जिम्मेदारी

ऐतिहासिक होना चाहिए सपा का पिछडा वर्ग सम्मेलन: आरिफ सिद्दीकी


जिलाध्यक्ष ने सौंपा पार्टी के पिछड़ा वर्ग के नेताओं को जिम्मेदारी


भदोही। समाजवादी पार्टी की बैठक शनिवार को ज्ञानपुर स्थित पार्टी के कार्यालय में हुई। जिसमें 28 सितबंर को ज्ञानपुर में होने वाले पिछड़ा अति पिछड़ा सम्मेलन को कामयाब बनाने के उस पर चर्चा की गई। साथ ही इसके लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी।

इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि 28 सितंबर को ज्ञानपुर में पार्टी का पिछड़ा व अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में ऐतिहासिक भीड़ होनी चाहिए। ताकि लगे कि यहां पर समाजवादियों का जमावड़ा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास जितने कार्यकर्ता है। उतनी संख्या में अन्य किसी भी दल के पास नही है। क्योंकि सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं का उचित सम्मान करती है। जहां पर कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की बात आती है तो उसके लिए अगर आंदोलन करना पड़े तो पार्टी इससे कभी भी पीछे नहीं रही। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी कर भाजपा केन्द्र की सत्ता पर काबिज हो गई। झूठ बोल कर प्रदेश की सत्ता को हथिया ली। लेकिन अब इनकी जुमलेबाजी व झूठ से जनता अजिज आ गई है। जनता को काम चाहिए। लेकिन यह सिर्फ भाजपा जुमलेबाजी व झूठ बोलने में ही मस्त है। उसे विकास से कोई सरोकार नही है। श्री सिद्दीकी ने सम्मेलन की सफलता के लिए पार्टी के पिछड़ा वर्ग के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी।

इस मौके पर पूर्व मंत्री रामकिशोर बिन्द कुंवर प्रमोद चंद मौर्य लालचंद पाल उमेश बिंद सोहन पाल काशीनाथ पाल लालचंद बिंद रमाकांत प्रजापति हिर्दय सरोज रीता वर्मा ज़िलाजीत पाल दीनानाथ मौर्य कनहैया लाल मौर्य मुख्तार हाश्मी जमील अंसारी सेराज अंसारी दिनानाथ यादव धर्मेन्द्र यादव मुन्ना खां आफ़ताब मंसूरी शेरा अख्तर अंसारी कमाल खां

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट