भिवंडी में श्री माहेश्वरी मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

भिवंडी।। पावरलूम एवं कपड़ा उद्योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध भिवंडी शहर में राजस्थान राज्य के माहेश्वरी समाज को एकत्रित करने वाली संस्था श्री माहेश्वरी मंडल के तरफ से गुणवान विद्यार्थियों का सम्मान व सत्कार के साथ साथ रक्तदान शिविर का आयोजन मंडाई स्थित श्री गोपाल कृष्ण मंदिर हाल में किया गया। कोविड काल के दौरान अस्पतालों में भारी मात्रा में रक्त की कमी देखी गयी.जिसके तहत शासन ने भी नागरिकों से रक्त दान करने की अपील किया है इसके तहत ही भिवंडी में श्री माहेश्वरी समाज मंडल के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

रक्तदान शिविर के साथ जरूरतमंद लोगों का ईसीजी भी नि:शुल्क किया गया. दोपहर तक जारी इस रक्तदान शिविर में 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें महिलाओं एवं युवतियों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही। माहेश्वरी महिला मंडल सीमित व माहेश्वरी युवा मंच के सहकार्य से शिविर का आयोजन कर कल्याण के संकल्प रक्तपेढी ने रक्त संकलन किया। इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी कन्हैयालाल इनाणी, पंकज मेहता, कन्हैयालाल पेढीवाल, जगदीश बियानी, जुगल चांडक, राम मुंदडा, बजरंग बजाज, अशोक मुंदडा, अजय झंवर, नवल करॅवा,रमेश हेडा, कलम राठी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट