
नारपोली पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। दस लाख रुपये का माल भी जब्त।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 12, 2021
- 520 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत पूर्णा गांव के अरिहंत कॉम्पलेक्स स्थित बिल्डिंग नंबर 63 के जय भारत इम्पेक्स कंपनी के गोदाम क्रमांक 4 से 06 में गोदाम क्रमांक 05 का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने गोदाम में इकट्ठा कर रखा गया 11,10,000 रुपये कीमत के तांबा, जस्ता सहित प्रिंटर और डिव्हीआर मशीन चोरी करने की घटना 26 अगस्त को घटित हुई थी.गोदाम मालिक घाटकोपर (पुर्व) मुंबई निवासी आजाद कुमार धरमचंद देरासरीया ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था.पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि के कलम 454,457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया था.जिसकी जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे थे। इस घटना की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर रोहन शेलार को गुप्त सूचनादारो सहित तांत्रिक पद्धति से जानकारी इकट्ठा कर इस चोरी की घटना में शामिल डिलीवरी बाॅय दिवाकर बृजकिशोर जयसवाल (40) निवासी वागले इस्टेट ठाणे, इमरान रहेमान शेख (30) और मोहम्मद शेख अब्दुल कुद्दुस मेमन उर्फ सोनू (34) दोनों निवासी मालाड, मुंबई से गिरफ्तार कर लिया.जिनसे पूछताछ करने पर तीनों ने गोदाम से चोरी करने की बात कबूल कर लिया और चोरी किया गया तांबा व जस्ता के कुल 10,23,500 रुपये का माल भी इनसे बरामद कर लिया गया है. इसके साथ - साथ चोरी के घटना में इस्तेमाल हुई दो वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है.आगे की जांच पुलिस इंस्पेक्टर रोहन शेलार व उनकी टीम कर रहे है.इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोंजी शिंदे ने दी है।
रिपोर्टर