कार्यकर्ताओ के दम पर पार्टी का परचम लहरेगा -जय प्रकाश चौधरी

सीतामढी--भदोही जिले के नए बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश की ताजपोशी की गई है पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष पद्मभूषण भारती को पार्टी के प्रति निष्क्रियता के चलते अल्प अवधि में ही हटा दिया गया है। यह नियुक्ति बहुजन समाजपार्टी की सुप्रीमो श्री मायावती के निर्देशानुसार डॉ मदन राम मुख्य जोन इंचार्ज अमरेंद्र बहादुर व राजू गौतम मुख्य जोनल इंचार्ज बसपा ने इस आशय की घोषणा की। मुख्य जोन इंचार्ज गौतम ने जनपद में बहुजन समाज पार्टी की जिम्मेदारी जय प्रकाश चौधरी को सौंपी है। मुख्य जोन इंचार्ज ने जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही आशा व्यक्त की है कि बसपा सुप्रीमो के हाथ को मजबूत बनाने के साथ ही जनपद में अधिक से अधिक बसपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में कर्तव्य निष्ठ होकर बसपा पार्टी के पक्ष में मतदाताओं का रुझान बढ़ाने का काम सौंपा है। श्री चौधरी के जनपद के बहुजन समाजपार्टी के जिला अध्यक्ष का पद मिलने से पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। नवनियुक्त बसपा जिला अध्यक्ष चौधरी ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि बसपा सुप्रीमो के हाथ को मजबूत बनाने के लिए दिन रात एक कर दूंगा और पार्टी को जनपद में शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य करूंगा। कहा कि जनपद के जन जन के बीच जाऊंगा और बहन जी के मुख्यमंत्री काल के विकास संबंधी कार्यों का प्रचार करूंगा। कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन जी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा। जिलाध्यक्ष नेता कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी को लोकसभा का चुनाव जीता कर यहां से सांसद बहुजन समाजपार्टी का बना कर भेजा जाएगा और बहन जी के हाथों को मजबूत किया जाएगा।नव नियुक्ति पर श्री चौधरी ने डीघ ब्लाक के कई गांवो का दौरा किया जहाँ जगह जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया ।अपने स्वागत से अभीभूत चौधरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा तथा इटहरा गांव के भटगवां में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के मुर्ति पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर बसपा ज्ञानपुर प्रभारी जय शंकर यादव,रामसनेही गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट