
लालानगर में हुआ बहुजन समाज पार्टी का गठन
- अंकित पांडेय
- Sep 24, 2018
- 289 views
भदोही । बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में औराई विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर न.7 लाला नगर के बूथ रामापुर में गठन का कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ गौतम पूर्व प्रत्यासी व् मुख्यजोंन इंचार्ज भाईचारा इलाहाबाद/मिर्जापुर मण्डल रहे विशिष्ठ अतिथि श्री स्वतंत्र मौर्या,जोन इंचार्ज मिर्जापुर मंडल,अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश चौधरी,संचालन महादेव गौतम विधानसभा अध्यक्ष औराई ने किया इस मौके पर पं. मोके यादव विधानसभा ज्ञानपुर ,त्रिवेणी पासी,दीना पासी,राजनाथ पाल, रामलाल पाल,हारून अंसारी,शिव नारायण गौतम,मुकेश बौद्ध,राकेश गुप्ता,शीलवंता गौतम,धर्मेन्द्र गौतम,इत्यादि रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर , मांन्यवर कांशीराम साहब,बहन कु मायावती जी संघर्षो के बारे में प्रकाश डाला गया है और सारे कार्यकताओ व् पदाधिकारियो को आभार ब्यक्त करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जय प्रकाश चौधरी का बड़े गर्म जोशी के साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया।
रिपोर्टर