मानस समाज सेवा चेरिटेबल सिमिति का हुआ गठन

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत थानीपुर पेट्रोल पंप के पास मानस समाज सेवा चेरिटेबल  समिति कार्यालय में एक बैठक  संपन्न हुई। साथ में सभी पदाधिकरियों ने यह संकल्प लिया कि हम सव्वछता ,वृक्षारोपन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,दहेज उत्पीड़न,आदि के प्रति हम सभी सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही यह जानकारी भी मिली की आने वाले अक्टूबर महीने में "एक शाम राम के नाम "कार्यक्रम के अंतर्गत भदोही जिले से कुछ ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा जो समाज में अपने कीमती समय को देकर समाज में सामाजिक कार्यों को कर रहे ।जिस मौके परउत्तर प्रदेश कार्याध्यक्ष- अंकित पाण्डेय , उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री- यश पाठक(राजन) जिला अध्यक्ष- मनीष तिवारी जिला उपाध्यक्ष- संतोष तिवारी ,मुन्ना यादव जिला सलाहकार - अशोक मिश्रा जिला आचार्य संयोजक- तनु मिश्रा जिला संगठन मंत्री-अभिषेकअग्रहरि(विनय) जिला प्रचार मंत्री - मुन्ना सिंह ज्ञानपुर ब्लॉक अध्यक्ष- धीरज पाठक , उपाध्यक्ष-राका मोर्य कोषाध्यक्ष- रोहित पाण्डेय ,संगठन मंत्री- नीरज मिश्रा,प्रचारमंत्री - राहुल पाण्डेय डीघ ब्लॉक अध्यक्ष - विकास पाण्डेय, औराई ब्लॉक अध्यक्ष- प्रवेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट