माता पिता व गुरु की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं -पंडित कुणाल जी महराज

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मॉडल थाना औराई के अंतर्गत के अंतर्गत उमराहा महराजगंज में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत प्रवचन जो कि  पंडित श्री कुणाल जी महाराज के मुखार बिंदु से यह  श्रीमद् भागवत कथा 17 सितंबर से प्रारंभ हुआ।जिसमें आज 24 सितंबर को समापन किया गया।जिसमें प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित श्री कुणाल जी महाराज ने कहा कि  माता पिता ही विश्व के सबसे बड़े देवी देवता है ।माता पिता की सेवा करने से भागवत कृपा के साथ साथ मोक्ष  की भी प्राप्ति होती है। इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन कर्ता शिवपूजन दुबे जी है ।इस मौके पर  कड़े दिन पांडे  ,प्रवीण पांडे ,संजय पांडे , एवं  अत्यधिक संख्या में  भागवत श्रोता  एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट