सुशासन की सरकार - ये है झाझा प्रखंड में शिक्षा का बुरा हाल : सूरज बर्णवाल

बिहार जमुई ।। झाझा प्रखंड के सुदूर बाराकोला पंचायत अंतर्गत ठेलपत्थर गांव के ग्रामीणों ने नया प्राथमिक विद्यालय ठेलपत्थर के समक्ष खड़े होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जमुई जिला संयोजक श्री सूरज बर्णवाल के साथ जमकर बवाल काटा।ग्रामीण मोतीलाल टुडू,नुनुलाल टुडू,तालो टुडू,सोनेलाल हेम्ब्रम,फुलमनी हेम्ब्रम,बड़की सोरेन आदि ने बताया कि हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ा है,ना यहां को सरकारी ऑफीसर आते हैं और ना ही कोई जनप्रतिनिधि।सिर्फ चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों का दर्शन होता है तथा हमे किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाया है।गांव में एक विद्यालय है तो वो भी अक्सर बंद ही रहता है।पिछले लॉकडाउन के पश्चात अबतक विद्यालय का ताला नही खुला है।प्राचार्य राजेश राय तथा अन्य शिक्षक नदारत रहते हैं,जिससे यहां के बच्चों का भविष्य अंधकारमय प्रतीत होता है।अभाविप झाझा के नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि यह चिंतन का विषय है कि आखिर विद्यालय खुलता क्यो नही है?जब विद्यालय ही नही खुलता है तो बच्चों का भविष्य तो अंधकारमय ही होगा।सम्बंधित अधिकारियों को इस सम्बंध में आवेदन लिखूंगा।अभाविप जमुई जिला संयोजक सूरज बर्णवाल ने कहा कि सूबे के मुखिया कहते हैं कि शिक्षा व्यवस्था गांव गांव तक दुरुस्त किया गया है।परन्तु मैं ध्यानाकर्षित करते हुए कहना चाहता हूं कि ''सुशाशन की सरकार ये है झाझा में विद्यालयों का बुरा हाल।"बिहार के मुखिया नीतीश कुमार व सम्बंधित अधिकारी बड़े - बड़े दावे करते हैं परन्तु जब धरातल पर देखा जाए तो शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।विद्यालय का ताला तक नही खुलता इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी नही होता।यह दुर्भाग्य है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट