झोलाछाप और अवैध लैब संचालक पर केस

भदोही ।। जनपद में अवैध तरीके से अस्पताल और पैथालॉजी का चलाने वालों को नोटिस देने के बाद भी संचालन बंद न करने पर बुधवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग ने गोपीगंज के एक क्लीनिक और एक लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। विभागीय कार्रवाई से अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित करने वालों में खलबली मची है। अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने एक माह पूर्व आईजीआरएस पोर्टल पर गोपीगंज में अवैध तरीके से पैथालॉजी और क्लीनिक संचालन की शिकायत की थी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशुतोष पांडेय ने जांच की तो दोनों बिना पंजीकरण के संचालित मिले। जिसको संज्ञान में लेते हुए पैथालाजी और क्लीनिक को बंद करने की नोटिस भेजा था। दो नोटिस भेजने के बाद भी संचालन बंद न होने पर शिकायत की गई। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक के निर्देश पर बुधवार को अधीक्षक ने गोपीगंज कोतवाली में क्लीनिक संचालक राजू बिंद पुनित नर्सिंग होम टीकापुर और अर्पित पैथालॉजी ज्ञानपुर रोड के संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट