दुकानदार पर चाकू से हमला

भिवंडी ।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत एक दुकानदार पर चार लोगों ने मिलकर चाकू से हमला करने की घटना घटित हुई है। इस हमले में घायल दुकानदार ने इसी परिसर के रहने वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर , आजादनगर के हलीम नगर पहाड़ी पर कपड़ा सिलाई करने वाले दुकानदार  सलीम शकील खान ने अपने दुकान के सामने ड्रम में पानी भर कर रखा हुआ था। इसी परिसर में रहने वाले गुडडू, उस्मान, रिजवान,व चांद आकर ड्रम से पानी निकाल कर हाथ मुँह धोने लगें। सलीम खान के भाई शारीफ ने हाथ मुँह धो रहे चारों को मना किया। जिस पर नाराज होते हुए रिजवान ने सलीम शकील खान व उसके भाई शरीफ पर चाकू से हमला कर दिया तथा गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। शांतिनगर पुलिस ने चारों के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाखरे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट