खेलमंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में युवा मंडल खेल का आज हुआ समापन
- Hindi Samaachar
- Sep 25, 2018
- 241 views
कलवारी(मिर्ज़ापुर) । नेहरू युवा केंद्र मिर्जापुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आज ग्राम सभा सुगापाख में युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें युवा मंडल के विभिन्न पदाधिकारी महोदय अध्यक्ष, सचिव , सदस्यगण व युवा साथियों ने भाग लिया उनको नेहरू युवा केंद्र के बारे में तथा मंडल गठन से लेकर नेहरू युवा केंद्र की संपूर्ण संरक्षा के बारे में बताया गया समाज से जुड़े समस्त गतिविधियों पर भी विचार विमर्श हुआ सामाजिक उत्थान के लिए वह आगे आए तथा राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करें इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ज्ञानदास सिंह पटेल जी प्रबंधक आदर्श इंटर कॉलेज सुगापाख तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष महोदय श्री योगेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के महासचिव मड़िहान पंकज राज तथा कार्यक्रम का संचालक लवकुश ने किया तथा जिसमे उपस्थित शुभम अग्रहरी , धर्मजीत ,रविंद्र कुमार, गरिमा, राजकुमार, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य ,असलम , श्याम सुंदर पांडे, इंदु सिंह,राहुल गिरी आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्टर