अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान

सुइथाकला, जौनपुर

जनपद के सीमावर्ती ब्लाक के गाँवो में आजकल अघोषित बिजली कटौती जारी है जिससे जनता बहुत परेशान है। एक तरफ मच्छरों के प्रकोप से डेंगू मलेरिया का डर , ऊपर से विद्युत विभाग की अघोषित कटौती ने उपभोक्ताओं को मच्छर कटवाने पर विवश कर दिया है।


वास्तव में कारण चाहे जो भी रहे हों किन्तु विद्युत की उपलब्धता इस क्षेत्र में हमेशा ही खराब रही है जिस वजह से यहाँ औद्योगिक विकास भी आवश्यकता  से बहुत कम है । इस कारण से अपेक्षित रोजगार भी यहाँ उपलब्ध न होने से प्रतिभाओं से भरा यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। 


घनी आबादी के कारण जरूरते अधिक हैं किंतु  सड़क, बिजली, पानी,शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा सेवाओं के मामले में अभी भी यह क्षेत्र बहुत पीछे है। आती जाती सरकारों से लोग उम्मीद पालकर खाली हाथ ही रह जाते हैं। हाँ , यहाँ चमचागिरी करने वालों की जरूर पौ बारह रहती है।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट