3 लाख 25 हजार रुपये की बिजली चोरी, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति तथा बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की एक टीम तैनात किया है। जो आऐ दिन बिजली चोरी का खुलासा कर चोरों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थानों में फौजदारी के तहत मामले दर्ज करवाती रही है। इसी क्रम में यह टीम ने अलग - अलग क्षेत्रों से एक बार फिर लगभग सवां तीन लाख रुपये की बिजली चोरी का खुलासा कर तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पहली घटना टेमघर गांव के शास्त्री नगर, कल्याण रोड़ पर स्थित मकान 51/4/A के मालिक शेख मोहम्मद शाहिद मंजूर अहमद ने मकान नारा गुडडू मोर्या को भाड़े पर दिया था। दोनों ने मिलकर बिजली मीटर में अवैध रुप से कनेक्शन करते हुए मीटर के अलावा 14862 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,60,000.07 रुपये की बिजली चोरी किया। टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारी जितेन्द्र प्रभाकर माईद ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी तरह एक अन्य मामले में दिवान शाह रोड़, न्यु गौरी पाडा निवासी मुख्तार मोमिन अपने मकान के पास स्थित मिनी सेक्सन पिलर में अवैध रुप से कनेक्शन कर बिजली मीटर के अलावा 9882 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हुए 1,65,041.67 रूपये बिजली की चोरी किया। कंपनी के एक्जीक्यूटिव वैष्णवी विश्वनाथ इंगले की इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 कलम 135 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाखरे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट