खाद्य विभाग के छापेमारी से मचा हड़कंप नमकीन व छेना का लिया गया सैम्पल

 भदोही ।। शासन एवं जिलाधिकारी महोदया के आदेश एवं अभिहित अधिकारी चंदन पांडे के निर्देशन में नवरात्रि एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद भदोही में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने जनपद के विभिन्न कस्बों जैसे गोपीगंज, भदोही और ज्ञानपुर में  छापामार कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के नमूनों का संकलन कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक आगरा को प्रेषित किया। मिर्जापुर रोड गोपीगंज स्थित एक किराने की दुकान से कुट्टू का नमूना, महाकाली नमकीन का नमूना एवं इंदिरा मिल चौराहे से छेने के 2 नमूनों का संकलन किया। भदोही हाइजीन कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। टीम का नेतृत्व केएन त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया। विनोद वर्मा ज्ञानेंद्र पाल सिंह चंदेल खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पुलिस बल के लोग मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट