
सीतामढ़ी में हुआ बहुजन समाज पार्टी का गठन
- अंकित पांडेय
- Sep 26, 2018
- 230 views
आज दिनांक 26 अगस्त को बहुजन समाज पार्टी। के तत्वाधान में सेक्टर नं.19 नारेपर सीतामढ़ी में बूथ गठन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कमला शंकर मुख्य जोन इंचार्ज मण्डल मिर्जापुर रहे अध्यक्षता पं. मोके यादव प्रभारी ज्ञानपुर व् संचालन मुन्ना सिंह ने किया और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश चौधरी ने सभी बूथ सेक्टर पदाधिकारियो व् कार्यकर्ताओ का आभार जताया गया सभी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहन कु मायावती इस देश की अगली भविष्य के रूप में जनता देख रही है मोके यादव ने अपनी अध्यक्षी भाषण में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर व् मांन्यवर कांशीराम साहब,और बहन कु शेरनी मायावती के संघर्षों व् इस प्रदेश की 4 बार मुख्यमंत्रित्व काल के विकास के बारे में जनता को बताया इस प्रदेश में सबसे ज्यादा सर्वसमाज का विकास बहन कु मायावती ने किया है तमाम योजनाओ के बारे में बताया गया इस मौके पर समसेर पासी,बरम दीन गौतम,धर्मराज शर्मा,पुरुषोत्तम गौतम,मुनीब गौतम विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानपुर,संजय बेनवंशी, मिश्रीलाल प्रधान,मटर धैकार, अशोक कुमार यादव,रामुचित फूलचंद कनौजिया हरीलाल, बाबूलाल डब्बू, जिलाजीत, आदि रहे।
रिपोर्टर