विजयादशमी के अवसर पर रक्षित आरक्षी केंद्र में हुआ शस्त्र पूजन

राजगढ ।। असत्य पर सत्य की विजय के त्यौहार विजयादशमी पर्व के अवसर पर जिले के रक्षित आरक्षी केंद्र में वाहनों एवं शस्त्र का पूजन किया गया, इस मौके पर जिला दंडाधिकारी हर्ष दीक्षित एवं पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद भी उपस्थित रहे। 

बुराई पर अच्छाई की जीत के त्यौहार दशहरा पर मां भवानी के स्वरूप हथियार एवं वाहनों का पूजन किया जाता है ऐसा माना जाता है कि हथियारों का उपयोग सदैव ही दुष्टों का दमन करने के लिए किया जाता है जिसके कारण उनका पूजन अति आवश्यक है, इसी प्रकार पुलिस भी जन सामान्य की सुरक्षा के लिए हथियारों का प्रयोग करती है इसी कारण विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का एक विशेष महत्व है। 

रक्षित केंद्र में आयोजित पूजन समारोह में रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल, यातायात सूबेदार योगेंद्र मरावी सहित पुलिस महकमे के अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट