
नासिक हाइवे पर रात में लगता है गाडियों का जमावड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 16, 2021
- 698 views
डांस बार के मालिकों पर कार्रवाई की मांग ।
भिवंडी।। मुंबई - नासिक रोड पर स्थित राजनोली नाका पर शाम होते ही दूरदारज शहरों की गाडियों का जमावड़ा होने लगता है। जिसके कारण हाइवे पर से मुंबई, कल्याण और भिवंडी की तरफ प्रवास करने वाली गाडियों को जाम की समस्या के साथ ही शराब के नशे में मदहोश शराबियों का दंश भी झेलना पड़ रहा है। यही नहीं शराब, कबाब दोनों मिलने के कारण यहाँ पर आवारा कुत्ते का भी आतंक है। देशी कुत्ते बार के आसपास हाइवे के किनारे घुमते रहते हैं। जिसके कारण आऐ दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है।
बतादें कि ठाणे पुलिस आयुक्तालय कार्यालय परिमंडल-२ भिवंडी के कोन गांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत राजनोली वायपास स्थित किनारा डांस बार व लार्जिग बोर्डिंग और सह -रोज डांस बार नासिक- मुंबई हाईवे किनारे बायपास पर स्थित होने के कारण सड़क की दो लेंथ लाइन पर ग्राहक अपनी गाडियो को पार्क कर देते है। जिसके कारण हाइवे की पूरी सड़क जाम हो जाती है।
किन्तु आश्चर्य की बात यह है कि मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्थित ट्रैफिक पुलिस चौकी होने के बावजूद इन गाडियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है। हालांकि डांस बार मालिकों ने अपनी सुरक्षा के लिए दर्जनी की संख्या में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड लगा कर रखा हुआ। डांस बार से निकले मदहोश शराबियों द्वारा सड़क किनारे से जा रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और तंज कसने के कारण महिलाओं का चलना भी दुश्वावर हो गया है।
इस बार के पीछे ही ठाकुर पाडा, राजनोली गांव स्थित है। गांवो में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं। इन मजदूरों की अधिकांश महिलाएं दररोज गोदामों व कारखानों में काम करने जाती है। जो देर शाम वापस लौटते समय इन मदहोश शराबियों के तंज का शिकार होती रही है। इसके साथ ही आपराधिक किस्म के लोग भी ऐसे डांस बारों में शरण लेने के कारण जबरन चोरी, छिनौती और राहजनी जैसी अनेक घटनाएं इसी परिसर में घटित होती है। जागरूक नागरिकों सहित प्रवासियों ने इस विकट समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग भिवंडी पुलिस उपायुक्त से की है।
रिपोर्टर