कांग्रेस जिला अध्यक्ष दयानंद चोरघे द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपुजन

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के सरवली गांव पंचायत में विकास का नया युग आरम्भ हुआ है। ठाणे ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे के मार्ग दर्शन में गांव के सरपंच, उप सरपंच और ग्राम पंचायत समिति के सदस्यों ने कड़ी मेहनत व लगन से गांव में विकास कर एक नया युग कि शुरुआत की है। भविष्य में शासन द्वारा और निधि लाकर बाकी बचें विकास कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य है। मतदाताओं ने जिस प्रकार विश्वास कर उम्मीदवारों को विजय दिलाई  है। उसी प्रकार उनकी समस्याओं का निराकरण करना ही पहला कर्तव्य है। भविष्य में भी गांव विकास का ग्राफ बढ़ता रहेगा। गांव के सीमेंट कंक्रीट रास्ते, नालियों का निर्माण, नल योजना जैसे अनेक काम को शुरू किया गया है। इस प्रकार के बाकी बचें विकास काम बहुत जल्द पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत कमेटी अग्रसर है। विजय दशमी के अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपुजन व उद्धघाटन जिला अध्यक्ष दयानंद चोरघे के हस्ते किया गया है। इस अवसर पर गाँव के पूर्व सरपंच तुलशीराम पाटिल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गणेश चौधरी, कृषि बाजार समिति संचालक भीम चौधरी, सरपंच संध्या नितेश चौधरी, उप सरपंच प्रशांत किशोर मार्के व गांव कमेटी के मौजूदा सदस्य व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट