झगड़ा के रुपये मांगने व ना देने पर सोयाबीन का भूसा जलाकर नुकसान करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज

तलेन ।। नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया, फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।  वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला तलेन क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है, जिसमें आरोपियों ने झगड़े के रूप में 01 लाख 50 हजार रुपए दिलाने व मना करने पर सोयाबीन का भूसा जलाकर करीब 10 हजार रुपये का नुकसान किया । वहीं थाना प्रभारी तलेन, जिला राजगढ़ द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों  के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

दिनांक 14.10.21 को फरियादिया चिंताबाई पति सुनील मालवीय उम्र 24 साल निवासी ग्राम लसुडलिया धाकड थाना खुजनेर हाल ग्राम लाटाहेडी थाना तलेन ने रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 13.10.21 को दिन के करीबन 02.00 बजे मेरा पति सुनील मालवीय निवासी लसुडलिया धाकड और उसकी बुआ का लडका पिंटू निवासी पटाडिया धाकड के गांव आए और मेरा पति बोला कि मैं तुझे अब नही रखूंगा, तेरे पिता से बोल देना 01 लाख 50 हजार रुपये झगडा दे दे नही तो उनकी फसल मे आग लगा दूंगा । उसके वाद दोनों वहां से चले गये । शाम करीब 07.00 बजे मेरे भाई का घर पर फोन आया था कि सुनील और पिन्टू ने कुंए पर जो सोयाबीन का भूसा डला है उसमे आग ला दी और मुझे देखकर भाग गये । आग लगाने से मेरे पिताजी का 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है । भूसे मे मेरे पति सुनील व उसके बुआ के लडके पिंटू ने झगडे के पैसे न देने के कारण आग लगाई है । उक्त रिपोर्ट पर अप.क्र. 359/21 धारा 384,435 भादवि का आरोपीगण के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तलेन व उनकी टीम की भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट