भाजपा नेता सहित दो अन्य लोगों को पुलिस से अभद्रता करना पड़ा महंगा, भेजे गए जेल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 16, 2021
- 406 views
एक्सयूवी में पुलिस ने चार कारतूस सहित शराब की बोतल भी तलाशी के दौरान किया बरामद ...
पुलिस चौकी में पुनः तोड़फोड़ और गाली गलौज बदतमीजी पर हुए थे उतारू ...
बीकापुर, अयोध्या ।। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी चौरेबाजार जहां पर विजयदशमी पर लोग परंपरागत रूप से मूर्ति विसर्जन के साथ झांकी निकाल रहे थे,अचानक जब जुलूस सागर तट रामलीला मंच के पास पहुंचा तो बैंक की तरफ से बेरुगंज जाने वाली मार्ग पर गाड़ी संख्या डीएल 12सी जे 68 68 महिंद्रा एक्सयूवी 500 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए जुलूस में गाड़ी घुसा दिए, बड़ी मुश्किल से उन्हें रोका गया तो चालक सीट से नशे की हालत में एक व्यक्ति निकल कर गाली गलौज करने लगा उसके बगल में बैठे तथा पीछे बैठे व्यक्ति भी गाड़ी से निकलकर जुलूस में मौजूद लोगों बाजार वासी रामलीला समिति कार्यकर्ताओं से गाली गलौज धक्का-मुक्की करने लगे जब उनको ऐसा करने से रोका गया तो वह लोग धमकाने लगे कि हम लोग राजनीतिक रसूख वाले व्यक्ति हैं जान से मार देंगे।गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति ललकारते हुए बोला सालों पर गाड़ी चढ़ा दो ,बाकी हम देख लेंगे। हम लोगों ने फौरन चौकी इंचार्ज को फोन लगाया चौकी इंचार्ज आए तो यह लोग इन्हें भी वर्दी उतरवा देने की धमकी देने लगी उस समय भीड़ में काफी आक्रोश हो गया था हम लोगों ने काफी संयम बरतें अन्यथा लखीमपुर खीरी जैसी गंभीर घटना हो सकती थी इन लोगों ने यह भी धमकी दी कि हम अभी अपने साथियों को बुला रहे हैं तो औकात दिखा देंगे चौकी इंचार्ज के पूछने पर गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम रवि तिवारी पुत्र उमाकांत तिवारी दूसरे व्यक्ति ने विक्रमाजीत तिवारी पुत्र श्याम प्रसाद तिवारी तथा तीसरे ने रमापति तिवारी पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम बेरू गंज थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या बताया।
इन लोगों को पुलिस द्वारा बड़ी मुश्किल से कब्जे में कर के थाने ले जाया गया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सहित पुलिस फोर्स ने मौके की नजाकत और सुरक्षा की दृष्टि से एक्सयूवी सहित उक्त तीनों लोगों को चौकी पर ले आए ।
चौकी पहुंचते ही शराब के नशे में धुत रमापति त्रिपाठी, रवि तिवारी और विक्रमाजीत तिवारी चौकी इंचार्ज के साथ गाली गलौज और बदतमीजी पर उतारू हो गए, परंतु पुलिस चुप रही । इससे भी न मन भरा तो तोड़फोड़ चौकी में करने लगे । उक्त लोगों द्वारा बवाल बढ़ता देख चौकी इंचार्ज ने तत्काल इसकी सूचना बीकापुर कोतवाली को दे दी
सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे बीकापुर कोतवाल श्याम सुंदर पांडे एक्सयूवी गाड़ी की तलाशी ली । जिसमें चार जिंदा कारतूस और शराब की बोतलें तलाशी के दौरान पुलिस को मिली । पुष्टि होने पर तत्काल बीकापुर कोतवाल उक्त तीनों लोगों को मेडिकल के लिए भेज दिया । जहां पर लोगों की शराब पीने की पुष्टि हुई ।
वही बीकापुर कोतवाली में उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ चौकी इंचार्ज सहित एक अन्य व्यक्ति की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर धारा 332 ,353 ,504 ,506 ,7 क्रिमिनल एक्ट व रामलीला समिति पदाधिकारियों की तरफ से धारा 279, 504,323, 506, 7 क्रिमिनल एक्ट में दर्ज कर जेल भेज दिया।
वहीं क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने जिम्मेदारी के चलते संक्षिप्त रूप में कहा कि यदि कोई जनता में दहशत फैलाकर कानून तोड़ेगा तो सख्त कार्यवाही होगी ।
रिपोर्टर