यूपी के चुनावी मौसम में रामनगरी पहुंचे केजरीवाल, की सरयू आरती, किये कई वादे
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 26, 2021
- 339 views
अयोध्या ।। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है । इस बार आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत यूपी में आजमा रही है । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं । अयोध्या में केजरीवाल ने साधु-संतों के साथ सरयू घाट पर आरती की । आम आदमी पार्टी यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है ।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं । केजरीवाल सोमवार को सुबह लखनऊ पहुंचे । एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।
गौरतलब है कि अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर उतरेगी । आप ने सितंबर महीने में विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी । यूपी के अलावा पार्टी उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और गुजरात में भी चुनावी मैदान में उतरेगी । दिल्ली में अपनी सफलता के बाद अब पार्टी अन्य राज्यों में भी अपने कद को विस्तार करने की कोशिश कर रही है ।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनावी वादों का ऐलान करते हुए कहा था कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो यूपी के लोगों को बिजली के मंहगे बिलों से राहत मिलेगी । इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया कि सत्ता में आने के 24 घंटे के अंदर ही सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी । बता दें की समाजवादी पार्टी ने भी यूपी में सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है ।
बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार गोवा में भी चुनाव के लिए उतरेगी। साथ ही सीएम केजरीवाल ने गोवा में भी कई चुनावी वादे किये है ।
रिपोर्टर