स्कूली बच्चों के साथ भोजपुरी अभिनेता ने मनाया जन्म दिनपचास गरीबों में बाँटे राश

  जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के मझगवां कला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय वनपुरवां,प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर में त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ केक काटकर अपना 30वां जन्मदिन मनाया।चन्दन ने अपने हाथों से 350 बच्चों में बिस्कुट और चाकलेट बाँटा।अपने हाथ से सभी को केक भी खिलाया।स्कूल में बच्चों से देर तक बात भी किया।चन्दन ने बताया कि इन बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिन यादगार बन गया।बताया कि शिक्षकों और बच्चों ने जिस तरह प्यार और सम्मान दिया है,अतुलनीय है।विदित हो कि जन्मदिन के खास मौके पर 50  गरीब परिवार में राशन का पैकेट वितरित किया।जिसमें आटा,दाल,तेल,नमक,मशाला इत्यादि था।जन्मदिन के मौके पर त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया।और मंदिर के सामने बने तालाब के पास 15 पौधों का पौधरोपण भी किया।चन्दन ने विद्यालय में मौजूद लोगों से अपने जन्मदिन पर उपहार स्वरूप एक-एक पौधे लगाने का आग्रह किया।जिसकी सराहना विद्यालय स्टाफ सहित क्षेत्र के लोगों ने किया।सभी ने एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।श्री सेठ ने बताया यह अभियान यहीं नही थमा है।इनका लक्ष्य एक लाख पौधे लगाने का है।ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया यह संदेश वह जनता तक पहुंचाना चाहते है।चन्दन ने बताया अब तक वह सात हजार से ज्यादे पौधे का पौधरोपण कर चुके हैं।चन्दन ने बताया जन्मदिन के शुभदिन पर फिल्म इंडस्ट्री सहित उनके सगे-संबधियों,करीबी मित्रों तथा उनके चाहने वालों ने फोन पर काॅल व मैसेज करके,व्याट्सअप व सोशल मीडिया पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।चन्दन जल्द ही भोजपुरी फिल्म रंगीला बनारस व हिन्दी शार्ट फिल्म रहस्य में मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।इस अवसर पर संदीप सेठ फिल्म प्रचारक सुनिल प्रजापति,पराऊगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द यादव,रविशंकर पाल,पंकज यादव,अजीत प्रताप सिंह,संतोष कुमार,रवि यादव,सुदर्शन मिश्रा,सूरज गुप्ता,राजू सिंह,मनभावती यादव,प्रिन्स यादव,गोरख यादव,दाऊ यादव आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट