बसपा सुप्रीमो मायावती को तगड़ा झटका कल समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे 6 विधायक

  उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायक बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में कल शामिल होंगे मायावती के लिए चुनाव से पहले एक बड़ा झटका माना जा रहा है हालांकि इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ दिया था.जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी से विधायक हाजी मुजतबा सिद्दीकी हाकिम लाल बिंद सुषमा पटेल असलम चौधरी हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी सपा में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं. कल अखिलेश यादव के साथ पार्टी ऑफिस सभी 6 विधायकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. मुजतबा सिद्दीकी और हाकिम लाल बिंद प्रयागराज से विधायक हैं.बसपा में रहे विधायक असलम राईनी के मुताबिक, हम आज लखनऊ पहुंचकर रुकेंगे और वहां पर कल सुबह समाजवादी पार्टी जाकर ज्वाइन करेंगे. अखिलेश यादव से बात हुई है. हम सभी एक जगह से हो विधायक इकट्ठा होकर कल सुबह एक साथ जॉइन करेंगे लगातार हमारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत हो रही है हालांकि अभी चुनाव लड़ने की बात नहीं लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी जिम्मेदारी देंगे उसको निर्वाह किया जाएगा बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता एमएच खान के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी किसी के आ जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी का संगठन पहले से काफी मजबूत है इन सभी विधायकों को बीएसपी से निष्कासित किया जा चुका है और क्यों किए लगातार बीएसपी को नुकसान पहुंचा रहे थे ऐसे में यह कहां जाते हैं. यह उनकी खुद की जिम्मेदारी है लेकिन इनके साथ बहुजन समाज का कोई भी व्यक्ति किसी अन्य दल में नहीं जा रहा है.समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में यह साफ हो गया है कि सभी दल के नेता या लोग समाजवादी की नीतियों से रूबरू है और मानते हैं कि समाजवादी पार्टी ही उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रही है जो जनता के साथ खड़ी है जनता के मुद्दों के साथ में ऐसे में जो भी समाजवादी पार्टी में ज्वाइन कर रहा है वह समाजवादी पार्टी की इन्हीं नीतियों की वजह से आ रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट