विधायक गोरखनाथ बाबा ने क्षेत्र के पत्रकारों को किया सम्मानित

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। विधायक गोरखनाथ बाबा ने बुधवार को इनायतनगर बाजार के ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल मे दीपावली के अवसर पर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त पत्रकारों को सम्मानित किया। विधायक ने दीपावली की भेंट स्वरूप पत्रकारों को अंगवस्त्र व हाथ घड़ी प्रदान की। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी तथा वरिष्ठ पत्रकार नरसिंह ने भी सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित किया।

विधायक गोरखनाथ बाबा ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार अभावग्रस्त जीवन यापन करते हुए सत्य की लड़ाई के लिए निरंतर लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से देश समाज की अनेक कमियां उभर कर आती हैं। विधायक ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही पत्रकारों को मिल्कीपुर में अपना मीडिया सेंटर मिल जाएगा। मीडिया सेंटर के निर्माण के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक गोरखनाथ बाबा के कार्यकाल में मिल्कीपुर के पत्रकारों को खूब सम्मान मिला है। मीडिया सेंटर की पुरानी मांग पूरी होने पर पत्रकार संघ विधायक का अभिनंदन करेगा । हिंदुस्तान अखबार के तहसील प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार नरसिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक गोरखनाथ बाबा ने हमेशा पत्रकारों के हितों की चिंता की है। उनके समय में अनेकों बार पत्रकारों का सम्मान हुआ है । उन्होंने पत्रकारों के सम्मान के लिए विधायक का आभार जताया।

इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, अजीत मौर्य, विवेक पांडे बब्बू सहित मिल्कीपुर के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट