मेहमान की संदिग्ध हालात मे गयी जान

वाराणसी (आशीष कुमार शर्मा )

बनारस मे आये काशी घूमने विदेशी की रात मे चौक एरिया मे एक लाज मे संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गयी महिला मित्र की सुचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए bhej दिया है ! इंग्लैंड निवासी केवीन जॉन 45वर्ष अमेरिका निवासी महिला मित्र गेलेघर 40वर्ष के साथ काशी घूमने आया था इससे पहले गोवा अजमेर और दिल्ली भी घूम चुके थे ! महिला के मुताबिक 18सितम्बर को दोनों मड़ीकरिका घाट घाट स्तिथ एक गेस्ट हॉउस मे रुके थे ! इसके बाद काशी मे कई जगह पर घूमे और देर रात अचानक तबियत ख़राब हुयी तो मेकहोम बाथरूम मे गया जहा संदिग्ध परिस्थिति मे उसकी मौत ही गयी ! महिला मित्र ने बताया कीa मृतक काफी दिन से बीमार चल रहा था और उसके पेट मे दर्द थी उसने दवा भी खायी थी ! अलग अलग रूम मे लोचा  हालांकि दोनों कमरा नम्बर 109 मे रुके थे मगर कमरा 110 मे हुये घटना से पुलिस भी परेशान है सुबह लॉज के कर्मचारी कमरा साफ करने गए तो बाथरूम के फर्श पर आदमी गिरा था पास ही खून भी बिखरा था !मामला इश्को लेकर बहुत भी संदिग्ध लग रहा है !क्योंकि संचालक ने अपने गेस्ट हाउस के एक लेजर मे दोनों लोग को रोका था !इसका मतलब घटना के  दो दिन बाद   तो थाने मे दी गयी घटना की जानकारी जो  की पूरी तरह घटना संदिग्धता को जाहिर कर रही है !पुलिस घटना को लेकर बहुत ही परेशान है क्यूंकि घटना कब हुयी कैसे हुयी पता ही नहीं चल पा रही है ! पुलिस मामले की जाँच कर रही है !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट